फोटो है पेज पांच पर कोलकाता : उत्तर 24 पगरना जिले के श्यामनगर, आतपुर में स्थित श्री जानकी बाबा आश्रम (साधु घाट) के महंत श्रीश्री 1008 ब्रह्मचारी गंगा दासजी महाराज गुरुवार को पंच तत्व में विलीन हो गये. बुधवार को उनका निधन हो गया था. गुरुवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर को लेकर शव यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. साधु घाट स्थित आश्रम से यह यात्रा शुरू हुई और घोषपाड़ा रोड से होते हुए जगदल स्थित गरीब दास आश्रम, हनुमान बाग आश्रम, कांकीनाड़ा स्थित फलहारी बाबा आश्रम होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी. गौरतलब है कि श्री जानकी बाबा आश्रम का संचालन ब्रह्मचारी गंगा दास जी करते थे. अब उनके बाद श्रीश्री 1008 परशुराम दास (जलधारी) इस आश्रम की देख-रेख करेंगे. उन्होंने कहा कि गंगा दास महाराज का सपना था कि आश्रम में एक राम मंदिर का निर्माण किया जाये. उनके इस सपने को पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है. इसके साथ ही आश्रम के संस्थापक जानकी बाबा के नाम पर भी देश के विभिन्न शहरों में आश्रम बनाये जायेंगे. आश्रम के सहयोगी लक्ष्मी दास ने बताया कि अब अगले 16 दिनों तक यहां भागवत गीता व रामायण का पाठ किया जायेगा और एक मई को भंडारे का भी आयोजन होगा.
Advertisement
पंच तत्व में विलीन हुए ब्रह्मचारी गंगा दास महाराज
फोटो है पेज पांच पर कोलकाता : उत्तर 24 पगरना जिले के श्यामनगर, आतपुर में स्थित श्री जानकी बाबा आश्रम (साधु घाट) के महंत श्रीश्री 1008 ब्रह्मचारी गंगा दासजी महाराज गुरुवार को पंच तत्व में विलीन हो गये. बुधवार को उनका निधन हो गया था. गुरुवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर को लेकर शव यात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement