अब राज्य सरकार ने तेघरिया, कैखाली व एयरपोर्ट-जैसोर रोड क्रॉसिंग पर यह अंडरपास बनाने का फैसला किया है. ऐसी ही जानकारी राज्य के शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि तीन अंडरपास बनाने के साथ ही राज्य सरकार ने यहां नव निर्मित केष्टोपुर-बागुईहाटी फ्लाइओवर का भी सौंदर्यीकरण करने की योजना बनायी है.
इसके साथ ही वीआइपी रोड का एयरपोर्ट तक विस्तारीकरण किया जायेगा, इसलिए राज्य सरकार इस रोड पर वाहनों की रफ्तार को और तेज करने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है. केष्टोपुर-बागुईहाटी फ्लाइओवर से वाहन उतरने के बाद सामने क्रॉसिंग में पैदल यात्रियों की वजह से गाड़ियों को खड़ा करना पड़ता है. इससे वहां जाम की समस्या पैदा होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है.