कोलकाता : विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा है कि मीडिया में दिखाये जानेवाले कार्यक्रम से न्यायाधीश प्रभावित होते हैं. एक कार्यक्रम में पहुंचे श्री बनर्जी ने कहा कि न्यूज चैनलों पर दिखाये जानेवाले टॉक शो या परिचर्चा कार्यक्रमों में जो कुछ दिखाया जाता है, उससे न्यायाधीश प्रभावित होते हैं, जिसका असर फैसलों पर पड़ता है.
उन्होंने कहा कि मीडिया जो परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित करती है, उसमें कई विचाराधीन विषय रहते हैं. कई छोटे–छोटे विषयों को मीडिया इस तरह हाइलाइट करती है कि कई बार वह न्यायाधीशों को प्रभावित करता है. इसके कारण फैसलों पर उसका प्रभाव दिखायी देता है.