23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागी उम्मीदवार बने मुसीबत

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले गारुलिया नगरपालिका में वार्डो की संख्या प्राय: घटती बढ़ती रहती है. पिछली बार यहां 20 वार्ड थे, लेकिन इस बार यहां 21 वार्ड बनाये गये हैं, जहां 25 अप्रैल को चुनाव होना है. हालांकि यहां के वार्डो की संख्या काफी छोटी है, इसलिए यहां चुनाव भी काफी कठिन होता है. […]

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले गारुलिया नगरपालिका में वार्डो की संख्या प्राय: घटती बढ़ती रहती है. पिछली बार यहां 20 वार्ड थे, लेकिन इस बार यहां 21 वार्ड बनाये गये हैं, जहां 25 अप्रैल को चुनाव होना है. हालांकि यहां के वार्डो की संख्या काफी छोटी है, इसलिए यहां चुनाव भी काफी कठिन होता है.

इस वर्ष फिर यहां एक नया वार्ड बना है, इसलिए नये वार्ड का चुनाव काफी अहमियत रखता है. इस नये 21 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस की ओर से अशोक सिंह, कांग्रेस की ओर से बबन प्रसाद व भाजपा की ओर से भोला साव को टिकट दिया गया है. लेकिन इस में वार्ड टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस व भाजपा के समर्थक आपस में बंट गये हैं. कांग्रेसी नेता रामा शंकर मल्लाह व भाजपा नेता मोहम्मद सलीम पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने पर वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो गये हैं. इस वार्ड में लगभग 2600 मतदाता हैं.

विकास के लिए हमेशा आगे रहेंगे : अशोक सिंह
मैंने 10 वर्षो तक इस वार्ड में कार्य किया है. वर्ष 2010 में यह वार्ड समाप्त हो गया था. वार्ड समाप्त होने की वजह से 17 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ा था और वहां भी लोगों का प्यार व समर्थन मिला था. वार्ड 17 व 21 दोनों ही मेरे घर के जैसे हैं और यहां के लोग मेरा परिवार. इसलिए इनके विकास के लिए वह हमेशा आगे रहेंगे. उन्हें पूरा विश्वास है कि पिछली बार की भांति इस बार भी लोगों का समर्थन उन्हें मिलेगा.
कांग्रेस उम्मीदवार बबन प्रसाद का कुछ कहने से इनकार
वर्ष 2000 में गारुलिया नगरपालिका के मौजूदा पांच व तत्कालीन 17 नंबर वार्ड से पहली बार चुनाव जीत कर पार्षद बने थे, लेकिन उसके बाद वह चुनाव नहीं जीत पाये. हमेशा ही नये वार्ड से चुनाव लड़ते आये हैं. वर्ष 2005 में मौजूदा 10 व तत्कालीन 13 व वर्ष 2010 में 15 नंबर वार्ड से चुनाव में खड़े हुए थे, लेकिन दोनों बार वह हार गये थे. इस बार 21 नंबर वार्ड से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बबन प्रसाद ने अपनी योजनाओं व लक्ष्य के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
बिजली, ड्रेनेज व जलापूर्ति को बेहतर करेंगे : भोला साव
अपने क्षेत्र में बिजली, ड्रेनेज, जलापूर्ति की व्यवस्था को बेहतर करना ही प्रथम लक्ष्य है. हालांकि पार्टी छोड़ कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए बागी नेता मोहम्मद सलीम के संबंध में उन्होंने कहा कि किसी को भी पार्टी में शामिल होते ही टिकट नहीं दिया जाता, वह 20 वर्षो से पार्टी के लिए लड़ रहे हैं. पिछली बार उन्होंने 17 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें