-दो व्यक्ति को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया, एक व्यक्ति अब भी लापता-प्रिंसेप घाट के पास हुगली नदी में शनिवार देर रात हुई घटनाकोलकाता. बाबूघाट के करीब प्रिंसेप घाट के पास हुगली नदी में अचानक एक नाव पलट जाने से उसमें सवार चालक समेत तीन लोग नदी में डूब गये. घटना शनिवार देर रात 12 बजे के करीब घटी. घटना की जानकारी के बाद काफी देर तक नदी में तलाशी के दौरान गोताखोरों ने दो व्यक्ति को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि एक का पता नहीं चल पा रहा है. लापता व्यक्ति का नाम अबू हुसैन (50) बताया गया है. वह हावड़ा का रहनेवाला है और बोट के अंदर घटना के समय सोया हुआ था. नदी से सुरक्षित ताजुद्दीन (60) और रफीजुद्दीन शेख (38) निकाल लिये गये हैं. दोनों पोर्ट इलाके के मुंशीगंज व रामनगर रोड के रहनेवाले हंै. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार देर रात अचानक नदी में ज्वार आ जाने के कारण नदी में स्थिर दो नाम आपस में टकरा गयी. भिड़ंत दोनों में इतनी तेज थी कि इसमें से एक नाव पलट गयी. इसमें दोनों नाव में सोये तीन लोग नदी में बह गये. तत्काल इस घटना की जानकारी साउथ पोर्ट थाने की पुलिस के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस को दी गयी. खबर पाकर स्थानीय के अलावा कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी गोताखोर की मदद से डूबे लोगों को पानी से निकालने में जुट गये. खबर लिखे जाने तक नदी में डूबे अबू हुसैन का पता नहीं चल सका है. उसकी तलाश जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रिंसेप घाट के पास नाव पलटी, तीन डूबे
-दो व्यक्ति को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया, एक व्यक्ति अब भी लापता-प्रिंसेप घाट के पास हुगली नदी में शनिवार देर रात हुई घटनाकोलकाता. बाबूघाट के करीब प्रिंसेप घाट के पास हुगली नदी में अचानक एक नाव पलट जाने से उसमें सवार चालक समेत तीन लोग नदी में डूब गये. घटना शनिवार देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement