Advertisement
किसी के पास नहीं होंगे दो मतदाता पहचान पत्र
कोलकाता: मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्ना ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया में बायोमेट्रिक डाटावाला पहला देश बननेवाला है और मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद मतदाता सूची में कोई दोहराव नहीं होगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग जिस तरह से काम कर रहा है, उससे एक […]
कोलकाता: मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्ना ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया में बायोमेट्रिक डाटावाला पहला देश बननेवाला है और मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के बाद मतदाता सूची में कोई दोहराव नहीं होगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग जिस तरह से काम कर रहा है, उससे एक वर्ष के अंदर ही देश में किसी भी व्यक्ति के पास दो मतदाता पहचान पत्र नहीं होंगे.
ब्रह्मा ने यहां चुनाव सुधार विषयक सम्मेलन में कहा कि जब हम एपिक कार्ड पर आधार क्रमांक डालने में सफल हो जायेंगे, तब एक भी नकली नंबर नहीं होगा. हम निश्चित रूप से 2015 में ही इस काम को पूरा कर लेंगे और तब भारत दुनिया में एकमात्र ऐसा देश होगा, जहां मतदाताओं की बायोमेट्रिक व्यवस्था होगी. एक भी फरजी या नकली मतदाता नहीं होगा. जब उनका ध्यान सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की ओर आकृष्ट किया गया कि सार्वजनिक सेवाएं हासिल करने के लिए आधार कार्ड पूर्व शर्त नहीं है, तब उन्होंने कहा कि मतदाता खुद ही आधार कार्ड मतदाता सूची से जुड़वा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हर रोज हमारे मतदाता आधार कार्ड जुड़वा रहे हैं. रोजाना लाखों मतदाता ऐसा कर रहे हैं. हम उसे अनिवार्य नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन मतदाता खुद ऐसा चाहते हैं. यह अच्छी बात है. ब्रह्ना ने देश के सभी नागरिकों से मतदाता सूची में दोहराव रोकने की अपील की और कहा कि यह अपराध है, जिसके लिए एक साल की सजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement