Advertisement
वित्त राज्यमंत्री से मिले मोरचा नेता
दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि के नेतृत्व में मोरचा प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के साथ मुलाकात की. इस दौरान रोशन गिरि के साथ मोरचा सहसचिव विनय तामांग, डॉ हर्क बहादुर छेत्री उपस्थित थे. बातचीत के दौरान मोरचा टोली ने वित्त मंत्री जयंत सिंह के सामने जीटीए […]
दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि के नेतृत्व में मोरचा प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के साथ मुलाकात की. इस दौरान रोशन गिरि के साथ मोरचा सहसचिव विनय तामांग, डॉ हर्क बहादुर छेत्री उपस्थित थे.
बातचीत के दौरान मोरचा टोली ने वित्त मंत्री जयंत सिंह के सामने जीटीए के भरपूर विकास के लिए पांच साल में हर साल एक हजार करोड़ रुपये का फंड देने की मांग रखी. पर्यटन को बढ़ावा मिलने की जगी उम्मीद वित्त राज्यमंत्री को दिये गये पत्र में लिखा है कि दार्जिलिंग एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां देश-विदेश से लोग घुमने आते हैं. बंगाल सरकार दार्जिलिंग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिस कारण दार्जिलिंग की स्थिति बिगड़ती जा रही है.दार्जिलिंग के एक पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण यहां कई जल विद्युत परियोजनाएं हैं और भारी मात्र में बिजली उत्पन्न किया जाता है.
विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं से राज्य सरकार को करोड़ों रूपये का राजस्व मिलता है, लेकिन जीटीए के विकास के लिए राज्य सरकार ने अभी तक जीटीए को इस राजस्व से फूटी कौड़ी भी नहीं दी है. दार्जिलिंग में उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं है. यहां के बच्चे पढ़ने के लिए बाहर जाते हैं. वित्त राज्यमंत्री नेमोरचा नेताओं की बातों को ध्यानपूवर्क सुना व उन्हें इस संदर्भ में विचार-विमर्श किये जाने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement