कोलकाता: छाती में दर्द की शिकायत पर कांथी के तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी को शनिवार को महानगर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. श्री अधिकारी के कई तरह के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह श्री अधिकारी के चाय पीने के दौरान अचानक सीने में दर्द होने लगा.
परिजनों को लगा की शिशिर को दिल का दौरा पड़ा है. परिजनों ने आनन-फानन में श्री अधिकारी को महानगर के अपोलो ग्लेनिगल्स अस्पताल में भरती करवाया.
इस दौरान श्री अधिकारी के पुत्र व तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित थे. श्री अधिकारी अस्पताल के वीआइपी वार्ड में भरती हैं. श्री अधिकारी का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कई तरह का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इनमें एंजियोग्राफी, इसीजी, इको कार्डियोलॉजी व रक्त परीक्षण शामिल हैं.