कोलकाता. महानगर के लोग जलजमाव की समस्या, बस्तियों में फैली गंदगी इत्यादि से भले ही अभी तक छुटकारा नहीं पा सके हैं, लेकिन इसके बावजूद मेयर शोभन चटर्जी का दावा है कि यह शहर दिल्ली व मुंबई से अधिक सुंदर है. केवड़ातला श्मशान में दो नये प्रदूषण मुक्त शवदाह गृह के लोकार्पण समारोह के दौरान श्री चटर्जी ने कहा कि पहले कोलकाता को मरता हुआ शहर कहा जाता था, पर अब यह जिंदा शहर है. पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य पर कटाक्ष करते हुए मेयर ने कहा कि पहले जब महानगर में जलजमाव होता था तो मेयर निगम में होने के बजाय हाइ कोर्ट में होते थे. पर अब सब कुछ बदल गया है. शहर पहले से काफी साफ-सुथरा एवं सुंदर हो गया है. धापा जल परियोजना के द्वारा हम लोगों ने 50 मिलियन गैलन अतिरिक्त जल का उत्पादन शुरू किया है. गार्डेनरीच जल परियोजना के शुरू हो जाने से अतिरक्त 50 मिलियन गैलन जल शहरवासियों को मिलने लगेगा. इस दौरान शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने हाल ही में कांग्रेस से तृणमूल में शामिल हुईं पार्षद माला राय की सराहना करते हुए कहा कि घर की दीदी घर वापस लौट आयी हैं. हम लोगों ने एक साथ राजनीति शुरू की थी, कुछ दिनों के लिए वह हमसे बिछड़ गयी थीं, पर अब वह फिर से हमारे बीच आ गयी हैं. उनके इस फैसले से हम सब खुश हैं.
Advertisement
दिल्ली व मुंबई से अधिक सुंदर है कोलकाता: मेयर
कोलकाता. महानगर के लोग जलजमाव की समस्या, बस्तियों में फैली गंदगी इत्यादि से भले ही अभी तक छुटकारा नहीं पा सके हैं, लेकिन इसके बावजूद मेयर शोभन चटर्जी का दावा है कि यह शहर दिल्ली व मुंबई से अधिक सुंदर है. केवड़ातला श्मशान में दो नये प्रदूषण मुक्त शवदाह गृह के लोकार्पण समारोह के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement