समर्थकों का कहना था कि तृणमूल के जन्म से ही श्री बर्मन ने पार्टी की इलाके में जिम्मेदारी उठायी है. पार्टी का झंडा उठाया है, लेकिन उन्हें उनकी मेहनत का फल नहीं मिला. इलाके में सर्वाधिक सुयोग्य उम्मीदवार वही हैं. पार्टी के नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी के इस फैसले के प्रतिवाद में सुदीप बंद्योपाध्याय के घर पर सोमवार को समर्थक इकट्ठा होंगे. कालीघाट में दीदी के घर भी सभी पहुंचेंगे और उम्मीदवार के तौर पर स्वपन बर्मन को टिकट देने की मांग करेंगे.
इस संबंध में स्वपन बर्मन से जब पूछा गया, तो उनका कहना था कि उन्होंने समर्थकों से किसी किस्म का प्रतिवाद करने के लिए मना किया है. पार्टी ने अपनी समझ के मुताबिक बेहतर उम्मीदवार का ही चुनाव किया है. उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना. लेकिन यह बेहतर होगा कि आनेवाले चुनाव में पार्टी सोच-समझ कर उम्मीदवारों का चयन करे, तभी पार्टी आगे बढ़ सकेगी. उम्मीदवारों के चयन के पहले, वार्ड, ब्लॉक कार्यकर्ताओं की राय यदि पूछी जाये, तो बेहतर होगा.