कोलकाता. महानगर में बड़े हषार्ेल्लास व धूमधाम के साथ अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस मनाया गया. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली विभिन्न महिलाओं को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने फेसबुक अकांउट के द्वारा महिलाओं को नारी दिवस के उपलक्ष्य में शुभकामना दी. नेशनल लाइब्रेरी में नारी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कलकत्ता हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस मंजुला चेल्लुर उपस्थित थीं, जिन्होंने विख्यात कलाकार रानी करना और नृत्यांगना सुतापा तालुकदार को सम्मानित किया.वहीं एक अन्य कार्यक्रम में नृत्यांगना अलकनंदा राय को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुधारगृहों के बच्चे मुझे मां कह कर पुकारते हैं. केवल एक मां ही अपने बच्चों के साथ सबसे अधिक जुड़ाव महसूस कर सकती हैं. एक मां और एक महिला होने पर मुझे बेहद गर्व है. वहीं अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता को नारी सम्मान 2015 से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक महिला की पहचान केवल उसके पेशे व परिवार तक सीमित नहीं रहनी चाहिए. महिला शोषण की घटनाओं के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि आपको यह जानना होगा कि आप अपनी रक्षा कैसे कर सकते हैं. आप को बहादुर होना होगा. शारीरिक मजबूती से अधिक से हमे यह महसूस करने की जरूरत है कि हम लोग कमजोर नहीं हंै. बीते जमाने की अभिनेत्री सावित्री चटर्जी को भी नारी सम्मान पुरस्कार दिया गया. एक स्वयंसेवक संस्था द्वारा यह अवार्ड दिये जाने के अवसर पर श्रीमती चटर्जी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार व हिंसा की हाल की घटनाएं बेहद खतरनाक हैं.
Advertisement
नारी दिवस पर महानगर में विविध कार्यक्रम
कोलकाता. महानगर में बड़े हषार्ेल्लास व धूमधाम के साथ अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस मनाया गया. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली विभिन्न महिलाओं को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने फेसबुक अकांउट के द्वारा महिलाओं को नारी दिवस के उपलक्ष्य में शुभकामना दी. नेशनल लाइब्रेरी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement