15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजवैली के ठिकाने पर फिर सीबीआइ की छापेमारी

-लेन-देन संबंधी तमाम जानकारी हासिल करना चाहती है सीबीआइकोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने एक अन्य पोंजी कंपनी रोजवैली पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को साल्टलेक सेक्टर-पांच स्थित रोजवैली के मुख्य कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया गया. यहां अकाउंट व महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की […]

-लेन-देन संबंधी तमाम जानकारी हासिल करना चाहती है सीबीआइकोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने एक अन्य पोंजी कंपनी रोजवैली पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को साल्टलेक सेक्टर-पांच स्थित रोजवैली के मुख्य कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया गया. यहां अकाउंट व महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गयी. बताया गया है कि तलाशी अभियान में शामिल सीबीआइ अधिकारियों में कुछ आइटी विशेषज्ञ भी थे. अकाउंट संबंधी दस्तावेज व कंप्यूटर हार्डडिस्क की जांच कर सीबीआइ रोजवैली के तमाम लेन-देन व हिसाब का ब्योरा हासिल करना चाहती है ताकि यह पता चल सके कि राज्य के निवेशकों से कुल कितने रुपये संग्रह किये गये हैं. कुल राशि का कितना हिस्सा खर्च किया गया और कैसे व कहां खर्च किया गया? सूत्रों के अनुसार, शनिवार को अपराह्न करीब 12 बजे सीबीआइ की नौ सदस्यीय दल रोजवैली मुख्यालय पहुंचा. बताया जा रहा है कि इसी कार्यालय से अन्य कार्यालयों व विभागों के लेन-देन संबंधी कार्यों का संचालन होता था. ध्यान रहे कि विगत बुधवार को सीबीआइ ने रोजवैली के देशभर में स्थित 43 ठिकानों में छापेमारी की थी. कोलकाता में 12 ठिकानों सहित पश्चिम बंगाल में कुल 27 स्थानों पर तलाशी ली गयी थी. इसी दिन तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल के टालीगंज स्थित आवास पर भी सीबीआइ ने तलाशी अभियान चलाया था. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ इस मामले में जल्द कुछ महत्वपूर्ण लोगों को जवाब-तलब के लिए नोटिस भेज सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें