17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल खोलने की मांग को लेकर श्रमिकों का धरना जारी

हावड़ा. दासनगर स्थित बंद भारत जूट मिल खोलने की मांग को लेकर श्रमिकों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के नेतृत्व में सोमवार से सैकड़ों श्रमिक मिल के गेट के सामने धरना पर बैठे हैं. जिला बीएमस के अध्यक्ष निलय दे ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर श्रमिक लगातार […]

हावड़ा. दासनगर स्थित बंद भारत जूट मिल खोलने की मांग को लेकर श्रमिकों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के नेतृत्व में सोमवार से सैकड़ों श्रमिक मिल के गेट के सामने धरना पर बैठे हैं. जिला बीएमस के अध्यक्ष निलय दे ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर श्रमिक लगातार विरोध दर्ज करायेंगे. इस बाबत मंगलवार को बीएमएस की ओर से शीघ्र मिल खोले जाने की मांग को लेकर श्रम आयुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा गया. श्री दे ने बताया कि श्रम अधिकारियों ने इस मामले में सभी पक्षों से बातचीत करने का आश्वासन दिया है. उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को मिल प्रबंधन ने उत्पादन कम होने के हवाला देते हुए मिल में कार्यस्थगन का नोटिस लगा दिया, जबकि श्रमिकों यूनियनों ने प्रबंधन पर मिल को एक तय रणनीति के तहत बंद करने का आरोप लगाया है. मिल बंद होने से लगभग 800 श्रमिकों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें