उनकी मांगों को लेकर एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी नये सिरे से आंदोलन करेगी. ये बातें गुरुवार को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहीं.
नवल किशोर श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सामाजिक कल्याण की घोषणा तृणमूल सरकार व मुख्यमंत्री की नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण बोर्ड की घोषणाएं हैं जिन्हें वाममोरचा सरकार के शासनकाल में लागू किया गया था. टैक्सी चालकों की समस्याएं अब भी समाप्त नहीं हुई हैं. 22 फरवरी को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक एटक कार्यालय में होगी. बैठक के दौरान टैक्सी चालकों की समस्या के समाधान के लिए नये आंदोलनों की रूपरेखा तैयार की जायेगी.