कोलकाता: अपने पति से मिलने झारखंड से महानगर आयी एक महिला के साथ एक गेस्ट हाउस के स्टोर रूम में दुष्कर्म कर आरोपी भाग निकला. पीड़िता की शिकायत पर घटना के एक सप्ताह बाद सुल्तान व उसके एक अन्य नाबालिग साथी समेत दो आरोपी को जोड़ासांको थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में उन्हें बताया कि वह झारखंड के गोड्डा जिले की रहने वाली है.
उसका पति पेशे से एक कार चालक है और जोड़ासाको इलाके के राजमोहन स्ट्रीट में एक गेस्ट हाउस के पास फुटपाथ पर रहता है. 15 दिन पहले वह पति से मिलने महानगर आने के बाद से वह रोज रात को उस गेस्ट हाउस के स्टोर रूम में सो जाया करती थी. पीड़िता का आरोप है कि गत शुक्रवार छह फरवरी की रात को जब वह स्टोर रूम में सोने के पहले अपने भगवान की प्रार्थना कर रही थी इसी बीच सुल्तान नामक एक युवक उसके पास आया और स्टोर रूम का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच उसके शोर को सुनकर एक नाबालिग युवक वहां आया और उसने भी उसकी मदद नहीं की.
दुष्कर्म करने के बाद दोनों ने उसे जुबान बंद करने की धमकी भी दी. इसके बाद वहां से किसी तरह अपनी जान बचा कर वह निकली और सारी घटना पति को बतायी. इसके बाद इसकी शिकायत करने दोनों जोड़ासांको थाने पहुंचे. दोनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जोड़ासांको थाने की पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी. सोमवार को गुप्त जानकारी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.