हावड़ा. मांगें नहीं माने जाने से नाराज बन स्टैंडर्ड के श्रमिकों ने सोमवार से आमरण अनशन पर करने का एलान किया है. शनिवार को खत्म हुए चार दिनों के अनशन के बाद श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी ने उक्त निर्णय लिया. उल्लेखनीय है कि कारखाने में कार्यरत अस्थायी श्रमिकों को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर चार दिनों से यूनियन के नेतृत्व में श्रमिक अनशन पर हैं. इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि प्रबंधन श्रमिकों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है. प्रबंधन के इस रवैये से नाराज श्रमिक सोमवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे. लगभग एक साल पहले प्रबंधन ने 175 अस्थायी श्रमिकों को काम से निकाल दिया था. इसे लेकर कई बार श्रमिकों की ओर से विरोध जताया जा चुका है.
Advertisement
बर्न स्टैंडर्ड के श्रमिक करेंगे आमरण अनशन
हावड़ा. मांगें नहीं माने जाने से नाराज बन स्टैंडर्ड के श्रमिकों ने सोमवार से आमरण अनशन पर करने का एलान किया है. शनिवार को खत्म हुए चार दिनों के अनशन के बाद श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी ने उक्त निर्णय लिया. उल्लेखनीय है कि कारखाने में कार्यरत अस्थायी श्रमिकों को वापस काम पर रखने की मांग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement