28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर पायेंगे परीक्षक

कोलकाता: इस वर्ष 23 फरवरी से शुरू होनेवाले माध्यमिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ अब स्कूल के परीक्षकों पर भी मोबाइल फोन लेकर परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. लालबाजार में माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अधिकारियों व पुलिस के साथ हुई बैठक में इसकी जानकारी दी गयी. बोर्ड के अधिकारियों […]

कोलकाता: इस वर्ष 23 फरवरी से शुरू होनेवाले माध्यमिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ अब स्कूल के परीक्षकों पर भी मोबाइल फोन लेकर परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. लालबाजार में माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अधिकारियों व पुलिस के साथ हुई बैठक में इसकी जानकारी दी गयी.

बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक वर्ष परीक्षा के दौरान सिर्फ छात्रों के लिए ही मोबाइल लेकर परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने पर रोक लगायी जाती थी. लेकिन इस वर्ष से यह नियम परीक्षकों के लिए भी लागू कर दिया गया है.

परीक्षक अब परीक्षा चलने के दिन परीक्षा सेंटर में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. उन्हें घर पर या फिर स्कूल के बाहर कहीं मोबाइल जमा देकर स्कूल के अंदर प्रवेश करना होगा. स्कूल के अंदर प्रवेश करने पर मुख्य गेट पर इसके पहले जिस तरह से छात्रों की जांच होती थी, अब शिक्षकों की भी जांच की जायेगी. जिन शिक्षक के पास किसी भी तरह का मोबाइल मिला तो उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल पुलिस अधिकारी बताते हैं कि इस निर्देश के पीछे छात्रों को परीक्षा देने में असुविधा बताया गया है.

बोर्ड अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि परीक्षा हॉल में शिक्षक मोबाइल लेकर प्रवेश करते हैं और परीक्षा चलने के दौरान चेकिंग करने की बजाय कुछ शिक्षक मोबाइल से बातें करने में व्यस्त रहते हंै. इससे जहां एक तरफ छात्रों को नकल करने में मदद मिलती है, वहीं मोबाइल में बातें करने से छात्रों को परीक्षा देने में असुविधा भी होती है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया. परीक्षा के दिन इस निर्देश का कोई परीक्षक विरोध करे तो पुलिस से मदद करने का आवेदन किया गया है. इसके अलावा परीक्षा सेंटर के एक सौ मीटर तक जेरॉक्स दुकान बंद रहना, परीक्षा के दिन दिन पहले से माइक बजाने पर रोक लगा देना जैसे पुराने निर्देश शामिल है.
इस बैठक में कोलकाता पुलिस के 18 थानों के प्रभारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ बोर्ड के चार सदस्यों की टीम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें