पानागढ़: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को वीरभूम के एक दिवसीय दौरे में बेहद ही व्यस्त रहीं. सोमवार की रात ही वह बर्दवान से वीरभूम के लिये रवाना हो गयी थी.
रातभर सर्किट हाउस में विश्रम किया. सुबह सिउड़ी जिला प्रशासनिक अधिकारियों से विभिन्न सरकारी मुद्दों और योजनाओं पर उन्होंने चर्चा की. जिले की कानून-व्यवस्था आदि पर जिला पुलिस उच्चधिकारियों के साथ बातचीत की. इसके बाद उन्होंने जिले के दलीय नेताओं, विधायकों तथा सांसदों से बातचीत कर आने वाले नगर निगम चुनाव के लिये विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री यहां से वे रामपुरहाट गयीं. यहां सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिले के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहेगी. यहां से वे तारापीठ पहुंची.
तारापीठ मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना करने के बाद होटल ऑनर्स एसोसियेशन के प्रतिनिधि दलों के साथ उन्होंने बैठक की. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने 220 होटल और लॉज के विरुद्ध प्रदूषण एक्ट के तहत नोटिस जारी किया था.
इसके प्रतिवाद में यहां के समस्त होटल और लॉज को संगठन ने बंद कर दिया था. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद होटल मालिकों ने हड़ताल वापस ले ली थी. मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.