कोलकाता : इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजनाओं की समस्याओं के समाधान के लिए अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पहल की है. नौ फरवरी को वित्त मंत्रालय ने दिल्ली में इस मुद्दे पर बैठक बुलायी है, जिसमें इस परियोजना से जुड़े सभी संस्थानों को आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राज्य सरकार की ओर से परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय भी वहां जा रहे हैं. इस योजना के लिए केंद्र सरकार फंड संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए यह बैठक बुलायी है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने परियोजना में कुछ बदलाव करने का परामर्श दिया है, इसलिए इस परियोजना का खर्च पहले से और भी अधिक होगा. ऐसे में इस अतिरिक्त खर्च का वहन कौन करेगा, इसे लेकर चर्चा की जायेगी. इसके साथ योजना में देरी होने की वजह से भी इसका खर्च और बढ़ गया है, इसलिए इस खर्च के निवारण को लेकर भी सभी पक्ष आपस में बैठक करेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने स्वयं इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए पहल की थी और उन्होंने योजना को क्रियान्वित करने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया था.
Advertisement
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर के लिए वित्त मंत्रालय ने बुलायी बैठक
कोलकाता : इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजनाओं की समस्याओं के समाधान के लिए अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पहल की है. नौ फरवरी को वित्त मंत्रालय ने दिल्ली में इस मुद्दे पर बैठक बुलायी है, जिसमें इस परियोजना से जुड़े सभी संस्थानों को आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि इस बैठक में हिस्सा लेने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement