28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर में जन्म लें कर्नल मुनींद्र जैसे लाल

कोलकाता: कोलकाता व हावड़ा के प्राय: स्कूल-कॉलेजों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के अध्यापक मिल जायेंगे. इसी जिले का एक गांव डेढ़गांवा है. इस गांव के काफी लोग शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं लिहाजा उसे एक बुद्धिजीवियों के गांव से भी लोग जानते हैं. आज उसी धरती के लाल कर्नल मुनींद्र नाथ राय […]

कोलकाता: कोलकाता व हावड़ा के प्राय: स्कूल-कॉलेजों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के अध्यापक मिल जायेंगे. इसी जिले का एक गांव डेढ़गांवा है. इस गांव के काफी लोग शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं लिहाजा उसे एक बुद्धिजीवियों के गांव से भी लोग जानते हैं. आज उसी धरती के लाल कर्नल मुनींद्र नाथ राय ने अपनी जान देश की आन-बान और शान के लिए कुर्बान कर एक नयी इबारत लिख दी.

उक्त बातें डॉ. (प्रो.)श्री निवास ओझा ने कहीं. बुधवार को हावड़ा के सलकिया विक्रम विद्यालय में शहीद कर्नल एमएन राय के शहादत पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. सभा में हर किसी ने नम आंखों से कर्नल मुनींद्र राय को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान श्री ओझा ने कर्नल के परिवार का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि धन्य है वो परिवार, जिसने एक नहीं अपने तीनों बच्चों को देश की सेवा के लिए समर्पित किया है.

मेरा मानना है कि डेढ़गांवा गांव में अमर शहीद के नाम पर एक शहीद स्मारक बनाया जाये जिससे कि आनेवाली पीढ़ी प्रेरणा ग्रहण कर सके. इस दौरान डॉ अरुण राय ने अमर शहीद कर्नल राय की पारिवारिक पृष्ठ भूमि की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले कर्नल एमएन राय नौ गोरखा राइफल्स में कार्यरत थे लेकिन फिलहाल राष्ट्रीय राइफल्स में प्रतिनियुक्ति पर थे.

उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक संकठा प्रसाद राय ने किया जबकि संचालन डॉ जे के राय ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक सुखराम राय, रत्नाकर पांडे, श्रवण कुमार शर्मा, श्रीधर नारायण राय, रामाकांत शर्मा, राजेश सिन्हा, पार्षद शैलेश राय, मनोज पांडेय अनिल पांडे, त्रिभुवन कुमार मिश्र, जितेंद्र नाथ राय, पूर्व विधायक लगनदेव सिंह, राजा बाबू सिंह,विनोद राय, तारकेश्वर ओझा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन में विक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस एन राय, गुड्ड राय उपस्थित थे. इस दौरान शोक संदेश पढ़ते हुए कविंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में कश्मीर के पुलवामा में सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को मार गिराने के बाद कर्नल मुनींद्र नाथ राय शहीद हो गये. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्नल मुनींद्र नाथ राय को युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएम) से भी सम्मानित किया गया था. सेना की 42वीं राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमएन राय गणतंत्र दिवस पर सम्मान के अगले दिन ही शहादत का तमगा पहन लिया. ऐसी शहादत कम ही देखने को मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें