(फोटो) जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शनकोलकाता. भाकपा माले (लिबरेशन) ने राज्य में तृणमूल व भाजपा से मुकाबला करने के लिए कृषकों को एकजुट होने का आह्वान किया है. इसके लिए बुधवार को कॉलेज स्क्वायर से धर्मतल्ला तक जुलूस निकाला गया. यह जुलूस धर्मतल्ला पहुंचने पर एक सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में भाकपा माले लिबरेशन के सारा भारत कृषि मजदूर समिति (एआइएएलए) व सारा भारत कृषक सभा (एआइकेएम) के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. मौके पर भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व एआइकेएम के उपाध्यक्ष कार्तिक पाल ने कहा कि तृणमूल से राजनीतिक मुकाबला करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा भाजपा की सांप्रदायिक राजनीतिक की भी रोकथाम होनी चाहिए. इसके लिए राज्य के सभी कृषकों को एकजुट होना होगा. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लाये जा रहे कृषि विपणन बिल को रद्द करने की मांग की. श्री पाल का कहना था कि यह बिल कृषि को कॉरपोरेट के हवाले कर देगा. वाम मोरचा सरकार ने भी ऐसी ही कोशिश की थी. वक्ताओं में श्री पाल के अलावा सचिव पार्थ घोष, अध्यक्ष सजल पाल, सुविमल सेनगुप्ता, बबलू बनर्जी, अन्नदा प्रसाद भट्टाचार्य, तपन बटब्याल व पार्थ घोष भी शामिल थे.
Advertisement
एकजुट हों कृषक : माले
(फोटो) जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शनकोलकाता. भाकपा माले (लिबरेशन) ने राज्य में तृणमूल व भाजपा से मुकाबला करने के लिए कृषकों को एकजुट होने का आह्वान किया है. इसके लिए बुधवार को कॉलेज स्क्वायर से धर्मतल्ला तक जुलूस निकाला गया. यह जुलूस धर्मतल्ला पहुंचने पर एक सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में भाकपा माले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement