-66 नंबर डीसी दे रोड में स्थित गोदाम में सुबह पांच बजे लगी थी आग-दमकल के आठ इंजनों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू-इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहींकोलकाता. टेंगरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक गोदाम में आग लग गयी. आग टेंगरा इलाके के डीसी दे रोड में सुबह पांच बजे के करीब लगी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक गोदाम के अंदर अचानक सुबह पांच बजे के करीब धुआं निकलते देखा गया. दमकल विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी गयी. तत्काल पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि 66 नंबर डीसी दे रोड में एक प्लास्टिक व एक रबड़ का गोदाम है. इसमें से एक गोदाम के अंदर आग लग गयी थी. जब तक दमकल विभाग के कर्मी वहां पहुंचते, तब तक आग दूसरे गोदाम में फैल गयी थी. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए घटनास्थल पर दमकल के और तीन इंजनों को वहां भेजा गया. तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू में करने की कोशिश की गयी. स्थानीय लोगों ने भी दमकल कर्मियों की काफी मदद की. आग लगने की खबर के साथ ही आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. आग से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा कर आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी.
Advertisement
टेंगरा में भयावह आग, दो गोदाम जलकर राख
-66 नंबर डीसी दे रोड में स्थित गोदाम में सुबह पांच बजे लगी थी आग-दमकल के आठ इंजनों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू-इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहींकोलकाता. टेंगरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक गोदाम में आग लग गयी. आग टेंगरा इलाके के डीसी दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement