कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय से सीबीआइ पूछताछ के संबंध में पूरी पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री सुब्रत मुखर्जी के बयान ने पार्टी को सकते में डाल दिया है. जहां एक ओर सारधा मामले में सीबीआइ तृणमूल कांग्रेस के मंत्री व नेताओं से पूछताछ करने के लिए सम्मन भेज रही है और पूरी पार्टी इसे राजनीतिक साजिश का नाम दे रही है और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पार्टी को बदनाम करने व नेताओं को अपमानित करने के लिए भाजपा की यह साजिश है. ऐसे में राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि सीबीआइ अगर किसी को पूछताछ के लिए बुलाती है तो इसमें किसी का अपमान नहीं हो रहा. इसमें कोई अपमान की बात नहीं है. मामले की जांच के लिए किसी को भी सीबीआइ बुला सकती है. वहीं, सीबीआइ द्वारा मुकुल राय से पूछताछ की घटना को पार्टी के नेता व विधायक परेश पाल ने राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारे से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को फंसाया जा रहा है.
Advertisement
किसी को पूछताछ के लिए बुलाना उसका अपमान नहीं : सुब्रत
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय से सीबीआइ पूछताछ के संबंध में पूरी पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री सुब्रत मुखर्जी के बयान ने पार्टी को सकते में डाल दिया है. जहां एक ओर सारधा मामले में सीबीआइ तृणमूल कांग्रेस के मंत्री व नेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement