-उत्तर बंगाल के नये आइजी होंगे ज्ञानवंत सिंह-सिलीगुड़ी आयुक्त के पद पर होगी मनोज वर्मा की नियुक्तिकोलकाता. राज्य सरकार ने एक बार यहां के वरिष्ठ पदों पर आसीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला करने का फैसला किया है. इस फैसले से सबसे बड़ी राहत आइपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को मिली है. बुधवार को राज्य सचिवालय में पुलिस एस्टाब्लिशमेंट बोर्ड की बैठक में आइपीएस अधिकारियों के तबादले को मंजूरी दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर बंगाल में आइजी का पदभार ज्ञानवंत सिंह को सौंपा जायेगा, वह फिलहाल मुर्शिदाबाद रेंज में डीआइजी पद पर नियुक्त हैं. जबकि सिलीगुड़ी आयुक्त के पद पर मनोज वर्मा आसीन होंगे. इसके साथ-साथ जावेद शमीम को विधाननगर का पुलिस आयुक्त, राजीव कुमार को एडीजी सीआइडी, रुपेश कुमार को वीरभूम जिले का पुलिस अधीक्षक, मुकेश सिंह को बांकुड़ा का पुलिस अधीक्षक व सिलीगुड़ी के वर्तमान आयुक्त जगमोहन को कोलकाता पुलिस मुख्यालय में तबादला करने की सिफारिश की गयी है. हालांकि अब तक इस तबादले के दस्तावेज पर मुख्यमंत्री ने मुहर नहीं लगायी है. वह बुधवार को बर्दवान जिले के दौरे पर थी, गुरुवार को वह राज्य सचिवालय पहुंचेगी तो इस संबंध में अंतिम फैसला किया जा सकता है.
Advertisement
राज्य के आइपीएस अधिकारियों का होगा तबादला
-उत्तर बंगाल के नये आइजी होंगे ज्ञानवंत सिंह-सिलीगुड़ी आयुक्त के पद पर होगी मनोज वर्मा की नियुक्तिकोलकाता. राज्य सरकार ने एक बार यहां के वरिष्ठ पदों पर आसीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला करने का फैसला किया है. इस फैसले से सबसे बड़ी राहत आइपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को मिली है. बुधवार को राज्य सचिवालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement