-जेल के अन्य कैदियों के साथ मिल कर शुक्रवार को की पूजा की तैयारी-शनिवार को जेल के अंदर सुबह आठ बजे से शुरू होगी पूजाकोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार होने के बाद अलीपुर सेंट्रल जेल में रह रहे राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा शनिवार को जेल में सरस्वती पूजा करेंगे. जेल के अन्य कर्मियों के साथ जेल अधीक्षक को भी पूरा में शामिल होने का न्योता दिया गया है. जेल सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को जेल के कर्मियों से मदन मित्रा ने पूजा करने से संबंधित पूजन सामग्री व देवी की प्रतिमा मंगवायी. जेल में उनके वार्ड में रहने वाले कैदियों के अलावा अन्य कैदियों को भी शामिल किया. शनिवार को विधिवत तरीके से जेल के अंदर सुबह आठ से नौ बजे के बीच पूजा करने की तैयारी की गयी है. जेल के अधीक्षक से इस संबंध में इजाजत ली गयी और इसके बाद पूजा करने का निर्णय लिया गया. जेल कर्मी बताते है कि वैसे तो प्रत्येक वर्ष जेल के अंदर अन्य कैदी मां सरस्वती की पूजा करते है, लेकिन इस बार मंत्री के उनके बीच मौजूद रह कर पूजा में शामिल होने के कारण सभी कैदियों का उत्साह चरम पर है.
Advertisement
अलीपुर जेल में सरस्वती पूजा करेंगे मदन मित्रा
-जेल के अन्य कैदियों के साथ मिल कर शुक्रवार को की पूजा की तैयारी-शनिवार को जेल के अंदर सुबह आठ बजे से शुरू होगी पूजाकोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार होने के बाद अलीपुर सेंट्रल जेल में रह रहे राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा शनिवार को जेल में सरस्वती पूजा करेंगे. जेल के अन्य कर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement