-प्रताडि़त होने के बाद हेयर स्ट्रीट थाने में छह युवकों ने दर्ज करायी थी शिकायत-पहले भी आरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज हो चुकी है शिकायत -गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लालबत्ती की कार व कई फर्जी कागजात जब्तकोलकाता. कोलकाता पुलिस के विभिन्न पदो में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगी के आरोप में सीआइडी के एक निलंबित कांस्टेबल को लालबाजार के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपू दास (30) है. वह सॉल्टलेक का रहने वाला है. बुधवार शाम को डलहौसी के जीपीओ के पास से उसे लालबत्ती की कार के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस कर्मियों को कोलकाता पुलिस के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के कई फर्जी कागताज व स्टांप भी मिले हैं. लालबाजार के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले सीआइडी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. सीआइडी में रहने के दौरान भी वह जिलों में युवकों से रुपये लेकर उसके साथ ठगी करता था. इसके कारण उसे सीआइडी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह बालूरघाट के युवकों को निशाना बना कर छह युवकों से 23 लाख 52 हजार रुपये ठगा था. महानगर के हेयर स्ट्रीट इलाके में उसने रुपये वसूले थे. रुपये नहीं वापस करने पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. आरोपी के पास से सीआइडी का पहचान पत्र व रेडलाइट लगा कार भी जब्त की गयी है. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Advertisement
पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी करता था निलंबित सीआइडी कर्मी बेरोजगारों से ऐंठे 23.5 लाख
-प्रताडि़त होने के बाद हेयर स्ट्रीट थाने में छह युवकों ने दर्ज करायी थी शिकायत-पहले भी आरोपी के खिलाफ कई थानों में दर्ज हो चुकी है शिकायत -गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लालबत्ती की कार व कई फर्जी कागजात जब्तकोलकाता. कोलकाता पुलिस के विभिन्न पदो में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement