इससे पहले सोमवार को अलीपुर जेल में सीबीआइ के अधिकारियों ने व्यापारी संधीर अग्रवाल से पूछताछ की थी. उसी दिन अलीपुर सेंट्रल जेल में राज्य के पूर्व डीजीपी रजत मजूमदार व इस्ट बंगाल क्लब के पूर्व सदस्य देबव्रत सरकार से भी पूछताछ हुई थी.
सारधा मामले के तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद सीबीआइ ने मंगलवार को मदन मित्रा से पूछताछ की. सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि सभी के बयान को मिला कर वे मूल सबूत तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. इसी मकसद से परिवहन मंत्री से पूछताछ की गयी. मदन मित्रा फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं.