सांसद की गाड़ी बागुइहाटी से उल्टाडांगा की ओर जा रही थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि लेकटाउन फुट ब्रिज के नजदीक नो राइट टर्न लेने का बोर्ड लगाया गया था. इसके बावजूद सांसद के ड्राइवर ने गाड़ी को राइट टर्न की ओर मोड़ दिया. आरोप है कि उनकी गाड़ी को रोकने पर सांसद प्रसून बनर्जी क्रोधित हो गये. कारण पूछने पर ट्रैफिक पुलिस और सांसद में बहस हो गयी.
इसी बीच, उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया. पुलिस कर्मचारी ने बताया उन्होंने चालक को गलत रूट में घुसने से मना किया था, इस पर सांसद ने उत्तेजित होकर उन्हें थप्पड़ मार दिया. बाद में घटना को लेकर पुलिस कर्मचारी ने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (मुख्यालय) को पत्र दिया दिया. इसमें सांसद के उत्तेजित होने और पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की बात कही गयी है. बताया गया है कि पुलिस उपायुक्त ने इस पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिए लेकटाउन थाने को भेज दिया है. लेकटाउन थाने में सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है. दूसरी ओर तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी ने ट्रैफिक पुलिस को मानसिक तरीके पर बीमार बताया.