कोलकाता: केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा ने कानून-व्यवस्था को राज्य का विषय बताते हुए बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को इसे बनाये रखना चाहिए.
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रम राज्य मंत्री मुनियप्पा ने यहां पत्रकारों को कहा : हम जानते हैं कि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मारे गये हैं. यह चिंता का विषय है. कानून व्यवस्था राज्य का विषय है. उचित रूप से कानून-व्यवस्था बरकरार रखना राज्य सरकार का फर्ज है. उन्होंने कहा : हम राज्य सरकार से शांति बनाये रखने की अपील करते हैं. राज्य में 11 जुलाई से पंचायत चुनाव के दौरान चुनावी हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस और माकपा दोनों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में आतंक खड़ा करने का आरोप लगाया है.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस समिति के नेता मानस भुईंया ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य चुनाव आयोग के साथ सहयोग नहीं कर रही. श्री भुईंया ने कहा : अगर कोई शख्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में मारा जाता है, तो यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन अगर कोई बाहर हिंसा में मारा जाता है तो यह राज्य की जिम्मेदारी है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर भड़काउ भाषण दे कर हिंसा उकसाने का आरोप लगाया.