सागद्वीप. कलकत्ता वस्त्र व्यवसायी सेवा समिति के शिविर के निरीक्षण के लिए मंगलवार को दोपहर राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी पहुंचे. श्री मुखर्जी ने समिति के विभिन्न सेवा गतिविधियों की जानकारी ली और संस्था के कार्य के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि संस्था का कार्य निश्चित सराहनीय है. उन्होंने कहा कि संस्था को निरंतर काम करते हुए देख रहा हूं. मेरी ओर से जो भी संभव होगा सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा. श्री मुखर्जी के साथ स्थानीय विधायक बंकिम चंद्र हाजरा ने भी शिविर का निरीक्षण किया. समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार चौधरी, मेला संयोजक विकास अग्रवाल (जोनी), सचिव नंदकिशोर भूतड़ा ने बताया कि मंगलवार तक लगभग हजारों लोगों ने संस्था की सेवाओं का लाभ उठाया. सागर क्षेत्र में संस्था की पक्की धर्मशाला में तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा व नाश्ता-चाय, पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है. शिविर में काफी तादाद में तीर्थयात्री ठहरे हैं. उपाध्यक्ष सीताराम वर्मा, सहसचिव दयानंद गुप्ता, कमल चंद बैद, सुनील तोदी ने बताया कि कल रात से सागर में पुण्य स्नान शुरू हो जायेगा. इसे देखते हुए यात्रियों का आना भी बदस्तूर जारी है. कल बुधवार और गुरुवार को काफी भीड़ रहेगी. इसे देखते हुए संस्था के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हैं. गोवर्द्धन सिंह राजपुरोहित, बसंत पोद्दार, शंकर अग्रवाल, रामआधार प्रजापति, बेणी प्रसाद अग्रवाल, सुनील केडिया, विजय मस्करा, सुरेंद्र शर्मा,राकेश शर्मा,धनराज बैद व महिला कार्यकर्ता सरला भूतड़ा, ममता मस्करा सहित सभी सदस्य यात्रियों की सेवा में तत्परता से जुटे हैं. यह जानकारी संस्था के वरिष्ठ सदस्य मुरारीलाल सराफ ने दी.
Advertisement
कलकत्ता वस्त्र व्यवसायी सेवा समिति के शिविर में पहुंचे सुब्रत मुखर्जी
सागद्वीप. कलकत्ता वस्त्र व्यवसायी सेवा समिति के शिविर के निरीक्षण के लिए मंगलवार को दोपहर राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी पहुंचे. श्री मुखर्जी ने समिति के विभिन्न सेवा गतिविधियों की जानकारी ली और संस्था के कार्य के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि संस्था का कार्य निश्चित सराहनीय है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement