कोलकाता: ममता बनर्जी सरकार पर राज्य के लोकतांत्रिक मूल्यों को तबाह करने का आरोप लगाते हुए वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता हिंसा भड़काने के मामले में स्पर्धा कर रहे हैं.
विमान बसु ने कहा कि तृणमूल के लोग अंक अजिर्त करने के लिए अब एक दूसरे से स्पर्धा कर रहे हैं. तृणमूल ने पहले चार चरण में चुनावी कदाचार व बूथ कब्जा कर हिंसा का राज खड़ा कर दिया. ममता सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने में संलिप्त होने के लिए अपने संवैधानिक फर्ज को एक किनारे रख दिया है.
उन्होंने पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए उचित सुरक्षा इंतजाम की मांग की. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के लिए उचित सुरक्षा इंतजाम की जाये, ताकि हिंसा न हो.