Advertisement
बंगाल ग्लोबल सम्मिट ढोंग : सिद्धार्थ नाथ
हावड़ा: एक तरफ जहां बंगाल ग्लोबल सम्मिट में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री शामिल हुए तो वहीं, पार्टी ने इस सम्मेलन को ढोंग करार दिया है. बुधवार को शरत सदन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार […]
हावड़ा: एक तरफ जहां बंगाल ग्लोबल सम्मिट में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री शामिल हुए तो वहीं, पार्टी ने इस सम्मेलन को ढोंग करार दिया है.
बुधवार को शरत सदन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार का बंगाल ग्लोबल सम्मिट कुछ और नहीं बल्कि सिर्फ ढोंग है. एक तरफ तो तृणमूल कांग्रेस राज्य में उद्योग विरोधी नीतियों पर चल रही है. तो दूसरी ओर ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं. ग्लोबल सम्मिट में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का राजनीतिक मतभेद हो सकता है, लेकिन, मनभेद नहीं है. राष्ट्रीय हित को देखते हुए केंद्रीय नेताओं ने सम्मेलन में भाग लेने का फैसला लिया. तृणमूल सरकार पर राज्य में आतंक को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बर्दवान में हुए विस्फोट कांड में सरकार का रवैया आश्चर्यजनक रहा. सरकार पर बर्दवान कांड के साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल के शासनकाल में बंगाल आतंकियों का गढ़ बन चुका है. श्री सिंह ने तृणमूल के नेताओं पर विदेशी आतंकियों के साथ संबंध का भी आरोप लगाये.
बंगाल में तृणमूल का एकमात्र विकल्प भाजपा
श्री सिंह ने बंगाल में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस का एकमात्र विकल्प बताया. उन्होंने कहा कि आज बंगाल में एक के बाद एक तृणमूल नेताओं के भ्रष्टाचार में लिप्तता ने जनता के विश्वास को ठेस पहुंचायी है. विगत विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भारी समर्थन देनेवाली जनता का झुकाव अब भाजपा की ओर बढ़ा है. वर्तमान में राज्य में भाजपा, तृणमूल का एकमात्र विकल्प बन कर उभर रही है. लोगों से वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा को समर्थन करने की अपील की. सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी संबोधित किया. हावड़ा के शरत सदन सभागार में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अभिनेत्री रूपा गांगुली और युवा फुटबॉलर कल्याण चौबे ने भाजपा का दामन थामा. दोनों को श्री सिन्हा ने पार्टी का झंडा सौंप भाजपा की सदस्यता दिलायी.
व्यापारियों के लिए बने सुरक्षा आयोग : बीजेपी ट्रेड सेल
शरत सदन सभागार में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हरेंद्र राय ने व्यवसायियों के हितों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यवसाय वर्ग अपने आप को काफी असुरक्षित महसूस कर रहा है. सभा को प्रकोष्ठ के प्रदेश पर्यवेक्षक भानु प्रकाश मिश्र और विधायक शमिक भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया. इस मौके पर जिला भाजपा के अध्यक्ष तुषार कांति दास, पार्षद गीता राय, अनिता सिंह, केएमसी के पार्षद विजय ओझा व अन्य को सम्मानित किया गया. मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष उमेश राय, भाजपा नेता संजय सिंह, विनय अग्रवाल, भाजपा सचिव दीपक राय, कोषाध्यक्ष किशन किल्ला, तरुण मिश्र, धुव्र अग्रहरि व अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement