13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ेेंसोहनलाल देवरालिया विद्यालय में स्वर्ण जयंती मनायी गयी (फो पेज 4)

हावड़ा : लिलुआ स्थित सोहनलाल देवरालिया विद्यालय के 50 वां स्थापना वर्ष पूरा होने के मौके पर शनिवार को स्कूल परिसर में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा के प्रचार प्रसार में स्कूल के योगदान पर रोशनी डालते हुए […]

हावड़ा : लिलुआ स्थित सोहनलाल देवरालिया विद्यालय के 50 वां स्थापना वर्ष पूरा होने के मौके पर शनिवार को स्कूल परिसर में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा के प्रचार प्रसार में स्कूल के योगदान पर रोशनी डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में जहां, शिक्षण संस्थान पैसे के पीछे भाग रहे हैं. वहीं,सोहनलाल देवरालिया जैसे स्कूल, शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने व शैक्षणिक माहौल को उच्च स्तर बनाने को लेकर प्रयत्नशील है. फूलचंद देवरालिया द्वारा उनके माता-पिता के नाम पर स्थापित इस स्कूल से सबसे ज्यादा लाभ समाज के कमजोर तबकों के बच्चों को मिल रहा है. कार्यक्रम का उदघाटन देवरालिया परिवार के परमानंद देवरालिया , पुष्प देवरालिया, सत्यनारायण देवरालिया व मनोज देवरालिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम में विद्यालय की उच्चतर माध्यमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका मंजू सतपती व प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका सरिता चटर्जी ,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय शुक्ला, सदस्य संजय गुप्ता व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे. शिक्षिका रीना पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें