कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार सुदीप्त सेन को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अलीपुर जेल अस्पताल में भरती कराया गया. जेल सूत्रों के मुताबिक, सेन अपनी सेल में थे. देर रात उन्होंने जेल अधिकारियों से सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की.
जिसके बाद उन्हें जेल अस्पताल के आठ नंबर वार्ड में भरती कराया गया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी खाने में कमी व मानसिक तनाव के कारण कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें जेल अस्पताल में भरती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेल वार्ड में भेजा गया.
सोमवार देर रात फिर उन्होंने शारीरिक तकलीफ की शिकायत की. गौरतलब है कि सारधा घोटाले में ही राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा इसी जेल में बंद हैं.