कोलकाता. अलीपुर इलाके के अंतर्गत पड़ने वाले एक गैर सरकारी अस्पताल में हमला कर तोड़फोड़ करने के मामले में अलीपुर थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम तौफिक, धीरज और विशाल साव है. सभी को घटनास्थल से दबोचा गया. पुलिस ने बताया कि अस्पताल के बाहर दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस में उलझ पड़े. बाद में मामला हाथापाई तक पहुंच गयी. इधर अस्पताल प्रबंधन को लगा कि उसके कर्मियों से बाहरी लोग उलझ गये है, लिहाजा मामले को शांत करने के लिए अस्पताल के कर्मी वहां पहुंचे और मामले को शांत किया. इधर घटना के कुछ देर बाद फिर से दर्जनों की संख्या में बाहरी युवक अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की तरफ से शिकायत के बाद पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस घटना पर इलाके के लोग बताते है कि पोर्ट इलाके में एक हत्या कांड में मृतक महिला के रिश्तेदार अस्पताल में इलाज कराने गये थे. इसी अस्पताल के बाहर उस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के समर्थक खड़े थे. दोनों में बहस हुई, जो मामला मारपीट तक जा पहुंचा.
Advertisement
अस्पताल में हमला कर तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार
कोलकाता. अलीपुर इलाके के अंतर्गत पड़ने वाले एक गैर सरकारी अस्पताल में हमला कर तोड़फोड़ करने के मामले में अलीपुर थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम तौफिक, धीरज और विशाल साव है. सभी को घटनास्थल से दबोचा गया. पुलिस ने बताया कि अस्पताल के बाहर दो पक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement