24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़े की दुकान में लगी आग

हुगली. हुगली जिले के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत चलचित्रा कोन्नगर चौराहे पर स्थित कपड़े की एक दुकान में शाम लगभग साढ़े तीन बजे आग लग गयी. घटना की सूचना मिलने के लगभग 20 मिनट बाद दमकल की गाड़ी वहां पहुंची. आग बुझाने में दो दमकलकर्मी घायल हो गये. उनके नाम जयदेव खान और देबराज सतारा बताये […]

हुगली. हुगली जिले के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत चलचित्रा कोन्नगर चौराहे पर स्थित कपड़े की एक दुकान में शाम लगभग साढ़े तीन बजे आग लग गयी. घटना की सूचना मिलने के लगभग 20 मिनट बाद दमकल की गाड़ी वहां पहुंची. आग बुझाने में दो दमकलकर्मी घायल हो गये. उनके नाम जयदेव खान और देबराज सतारा बताये गये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया. 20 मिनट बाद दमकल एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. आग को बढ़ता देख दमकल की और तीन गाडि़यों को बुलाया गया एवं ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दमकल के अधिकारियों की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. आग से कपड़े की दुकान पूरी तरह जल कर खाक हो गयी. इमारत में स्थित अन्य दुकानों को भी बहुत नुकसान हुआ है. शाम छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें