रांची : नामकुम रोड में बुधवार की रात करीब 12.45 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अमित कुमार की मौत हो गयी, जबकि उसके साथ घायल दो अन्य युवकों को रिम्स में भरती कराया गया है. दोनों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि अमित कुमार लालपुर का रहनेवाला था.
अमित व उसके दो मित्र बाइक पर सवार होकर नामकुम की ओर जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया.