-पं. श्री राधेश्याम शास्त्री करायेंगे कथा का अमृत रसपान पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. श्री भागवत सेवा संस्थान (कोलकाता-हावड़ा-वृंदावन) के आयोजकत्व में राजस्थान के झुंझुनंू शहर में 26 दिसंबर से अष्टोत्तरशत (108) श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ होगा. झुंझुनूं के श्री खेमी शक्ति दादी मंदिर में एक जनवरी तक आयोजित होनेवाले इस भव्य कथा आयोजन में कोलकाता और राजस्थान के साथ-साथ देश के अन्य विभिन्न जिलों और शहरों से श्रीमद् भागवत कथा के प्रेमी शामिल होंगे. पं. श्री राधेश्यामजी शास्त्री (वृंदावन वाले) भक्तों को इस पावन कथा का रसपान करायेंगे. श्रीमती द्रौपजी देवी जालान व जालान परिवार कथा के मुख्य यजमान है. प्रधान आचार्य की भूमिका लक्ष्मीनारायण शर्मा निभायेंगे. श्री गिरीराज सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित होने जा रहे इस कथा आयोजन की शुरुआत में 26 दिसंबर को एक शोभायात्रा श्री राणी सती मंदिर से निकल कर कथा स्थल तक पहुंचेगी. आयोजन समिति की ओर से सुशील जालान ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 17 व 28 दिसंबर को पं. जयप्रकाश शास्त्री द्वारा बाबा रामदेव रो जुम्मो और 29 से 31 दिसंबर तक नमिता आसोपा द्वारा नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम विशेष आकर्षण के रुप में भक्तों को लुभायेगा. आयोजन समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारियों में जुटे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
झुंझुनुं में 26 से श्रीमदभागवत कथा
-पं. श्री राधेश्याम शास्त्री करायेंगे कथा का अमृत रसपान पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. श्री भागवत सेवा संस्थान (कोलकाता-हावड़ा-वृंदावन) के आयोजकत्व में राजस्थान के झुंझुनंू शहर में 26 दिसंबर से अष्टोत्तरशत (108) श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ होगा. झुंझुनूं के श्री खेमी शक्ति दादी मंदिर में एक जनवरी तक आयोजित होनेवाले इस भव्य कथा आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement