कोलकाता: कोलकाता से संचालित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) ने अपने विस्तार का सिलसिला जारी रखा है. कोलकाता के अलावा चेंबर के देश के अन्य चार शहरों, नयी दिल्ली, पटना, गुवाहाटी व भुवनेश्वर में पहले से ही कार्यालय थे, अब चेंबर ने झारखंड की राजधानी रांची में पांचवां क्षेत्रीय कार्यालय खोला है. यह जानकारी चेंबर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है.
बताया गया है कि झारखंड की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए इस राज्य को विशेष मदद की जरूरत है. आइसीसी को पहले ही उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए नोडल चेंबर बनाया गया है. झारखंड में व्यापार व वाणिज्य के विकास के लिए चेंबर की ओर से सभी जरूरी सेवाएं प्रदान की जायेंगी. आइसीसी के विभिन्न सेक्टर कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, खनिज, धातु, ऊर्जा, पर्यटन व शिक्षा को लेकर बनी विशेषज्ञ कमेटी झारखंड के उद्यमियों के साथ मिल कर इन क्षेत्रों के विकास के लिए सुझाव देगी.
इसके अलावा झारखंड में विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भी आयोजन चेंबर की ओर से किया जायेगा. विभिन्न देशों के राजदूत व वाणिज्यिक कांसुल को भी चेंबर की ओर से यहां लाया जायेगा और उन्हें झारखंड की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी जायेगी.