कोलकाता. पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हावड़ा के शिवपुर स्थित पंचशील अपार्टमेंट में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया जबकि संचालन मंच के प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्र नाथ राय ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया की वे हावड़ा जिला में संगठन की नयी कार्यकारिणी के गठन में अपना सहयोग दें. मंंच के प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी के बाद हावड़ा जिला की नयी कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से कर दी जायेगी. इस के लिए समाज के स्थानीय लोगों के साथ व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है. बैठक में पाकिस्तान के पेशावर में तालिबान के द्वारा निर्दोष स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या पर गहन दुख व्यक्त किया गया. उपस्थित लोगों ने इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर मारे गये लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम राय, आनंद पांडे, रवींद्र कुमार मिश्र, महासचिव रवींद्र सिंह तथा राम निवास राय ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान बैठक में महासचिव श्रीकांत शर्मा, स्वामी सहजानंद मिशन के अध्यक्ष अनिल पांडेय, अभय सिंह, श्वेत सिंह, प्रभाकर राय, योगेशचंद्र राय, अवधेश कुमार राय, गौरव कुमार, दिनेश कुमार उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ठाकुर ने किया.
Advertisement
भूमिहार एकता मंच की बैठक संपन्न
कोलकाता. पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को हावड़ा के शिवपुर स्थित पंचशील अपार्टमेंट में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया जबकि संचालन मंच के प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्र नाथ राय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement