कोलकाता : कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने कहा कि विगत कई वर्षो से कोलकाता पुलिस व महानगर में रहने वाले लोगों के बीच के आपसे संबंधों को बढ़ावा मिला है. एक समय ऐसा था जब पुलिस व जनता के बीच काफी दूरियां थी. लोग पुलिस के पास जाने से कतराते थे.
लेकिन कोलकाता पुलिस के ‘किरण’ जैसे पहल के कारण पुलिस व पब्लिक विशेषकर महानगर के बच्चे एक-दूसरे के काफी करीब आ रहें हैं. ये बातें शनिवार को रवींद्र सदन सभागार में कोलकाता पुलिस की ओर से महानगर के जरूरतमंद बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के पहल यानी ‘किरण’ के पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहीं.
श्री पुरकायस्थ ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ महानगर के बुजरुगों की सेवा व सुरक्षा के लिए भी कोलकाता पुलिस की ‘प्रणाम’ योजना सहित कई अन्य पहल जारी है.
आने वाले दिनों में कोलकाता पुलिस कई ऐसी नयी पहलों को शुरू करेगा, जिससे की आम जनता एवं पुलिस में आपसी सामंजस्य स्थापित होने के साथ दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ सके. बिना जनता के सहयोग से अपराध अथवा असामाजिक गतिविधियों पर संपूर्ण रूप से अंकुश लगाना काफी मुश्किल होता है.