इससे एक जवान के बाएं हाथ की दो अंगुलियां कट गयीं. घटना नदिया जिले के साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के 113 नंबर बॉर्डर आउट पोस्ट स्थित मलुआपाड़ा में शुक्रवार शाम 4.30 बजे घटी. जख्मी बीएसएफ इंस्पेक्टर चंद्रवीर सिंह सीमा पर अपने चार अन्य साथियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस बीच अचानक गाय तस्करों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया.
श्री सिंह जख्मी हालत में भी तस्करों का मुकाबला करते रहे. इससे तस्कर सभी गायों को छोड़ कर सीमा पार भाग गये. 17 गायों को तस्करी से पहले सुरक्षित जब्त कर लिया गया. श्री सिंह को महानगर के एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया है. भारत-बांग्लादेश सीमा में तस्करों से मुठभेड़ में अब तक साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के 74 जवान जख्मी हो चुके हैं.