सास और ससुर गिरफ्तारकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना के श्याम नगर इलाके में एक विवाहिता की हत्या के मामले में उसके पति ने अपने माता-पिता, भाई और भाभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका का नाम सुचित्रा पाल (28) बताया गया है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में सास, ससुर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि काम से घर लौटने पर बुधवार शाम पति समर पाल ने अपनी पत्नी को लटकता पाया. वह पेश से दिहाड़ी मजदूर है. उसने हत्या की शिकायत जगदल थाने में दर्ज करायी. उसने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर उसकी हत्या की गयी है. बताया जाता है कि तीन साल पहले श्याम नगर के गुरदह इलाके के रहनेवाले समर पाल की शादी सुचित्रा के साथ हुई थी. दंपति को अभी कोई संतान नहीं है. संपत्ति को लेकर काफी दिनों से उनका विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Advertisement
श्यामनगर में विवाहिता की हत्या
सास और ससुर गिरफ्तारकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना के श्याम नगर इलाके में एक विवाहिता की हत्या के मामले में उसके पति ने अपने माता-पिता, भाई और भाभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका का नाम सुचित्रा पाल (28) बताया गया है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में सास, ससुर सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement