28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकों की पार्किग के कारण हुआ मकान कमजोर

कोलकाता: 32 नंबर महर्षि देवेंद्र दत्त रोड (एमडी रोड) के मकान का बरामदा ढहने की घटना ने एक बार फिर से बड़ाबाजार में हलचल पैदा कर दिया है. इस घटना ने एक की जान ले ली तो एक को घायल कर दिया. घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक स्मिता बक्सी ने कहा है कि […]

कोलकाता: 32 नंबर महर्षि देवेंद्र दत्त रोड (एमडी रोड) के मकान का बरामदा ढहने की घटना ने एक बार फिर से बड़ाबाजार में हलचल पैदा कर दिया है. इस घटना ने एक की जान ले ली तो एक को घायल कर दिया. घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक स्मिता बक्सी ने कहा है कि इस घटना का मुख्य कारण एमडी रोड में होने वाले भारी ट्रकों की पार्किग व लोडिंग तथा ऑनलोडिंग है. यहां रोजाना बड़े-बड़े ट्रकों की पार्किग कर आगे पीछे किया जाता है.

ट्रकों को आगे पीछे करने के दौरान मकान भी ट्रकों की चपेट में आ जाते हैं. इससे मकान कमजोर हो जाते हैं. साथ ही आज जो बरामदा गिरा है, वहां रसोई घर बनाया गया था और भारी समान रखे थे. इससे मकान कमजोर होकर गिर गया. इस तरह के मकान में रहने वाले लोगों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए और अपने स्थानीय पार्षद को इसकी जानकारी देकर व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही पार्षद को भी चाहिए कि वह अपने वार्ड में रहनेवाले लोगों की समस्या को गंभीरता से लें. निगम में इसकी लिखित शिकायत कर घटना को रोकने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए.

क्या कहती हैं पार्षद
स्थानीय पार्षद मीना देवी पुरोहित ने कहा है कि एमडी रोड के साथ वार्ड के आस-पास में होने वाले अवैध पार्किग के खिलाफ निगम में लगातार आवाज उठायी गयी है. लिखित शिकायत के साथ मासिक अधिवेशन में भी हमने आवाज उठायी, लेकिन न ही वामो बोर्ड और न ही वर्तमान तृणमूल की बोर्ड बड़ाबाजार के अवैध पार्किग की समस्या को लेकर सजग है. यह बात सही है कि भारी ट्रकों की पार्किग व लोडिंग आनलोडिंग रास्ते के किनारे के मकानों को कमजोर कर रहे हैं. आम तौर पर वृहत्तर बड़ाबाजार क्षेत्र में सरकार अथवा तृणमूल समर्थक लोगों द्वारा अवैध रूप से पार्किग चलाया जा रहा है.
कौन-कौन पर पहुंचे घटनास्थल पर श्यामपुकुर की विधायक शशी पांजा, पूर्व विधायक परिमल विश्वास, वरिष्ठ तृणमूल नेता तपन राय, केपी सिंह, वरूण मल्लिक, काजल विश्वास,सचिन त्रिपाठी, तृणमूल युवा नेता जय बक्सी, तृणमूल नेता पप्पू तिवारी, राजू तिवारी सहित अन्य लोग पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें