(फोटो) कोलाघाट. तृणमूल कांग्रेस पर जगह को जबरन दखल करने की चेष्टा का आरोप लगा है. रविवार को कोलाघाट के नदी के किनारे के ट्रेकर व छोटी गाडि़यों के स्टैंड की जगह को दखल की लड़ाई में हिंसक झड़प देखने को मिली. वाहन चालकों व तृणमूल समर्थकों के बीच हुई हिंसा में उक्त जगह ने रणक्षेत्र का रूप धारण कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. उल्लेखनीय है कि कोलाघाट के ब्रिज के नीचे नदी के किनारे जगह में लंबे अरसे से स्थानीय लोगों ने रूट में चलने वाले ट्रेकर व छोटी गाडि़यों के लिए अस्थायी स्टैंड बनाया था. इसी अस्थायी स्टैंड की कुछ दूरी पर तृणमूल का एक कार्यालय भी है. छोटी गाडि़यों के मालिक व कर्मचारियों का आरोप है कि उस जगह को तृणमूल के स्थानीय विधायक के समर्थकों ने जबरन दखल करने की कोशिश की, जब इसमें बाधा दी गयी तो दोनों पक्षों में जम कर संघर्ष हुआ. स्टैंड के गाड़ी चालक तपन बाग ने बताया कि शनिवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि यहां अब से गाड़ी नहीं रखा जा सकता. सुबह आकर उन्होंने देखा कि स्टैंड की जगह को तार से घेरा जा रहा है. इसका प्रतिवाद किया गया. एक अन्य गाड़ी मालिक नजरूल इसलाम ने कहा कि विधायक विप्लव रायचौधरी के करीबियों ने जबरन दखल करने की कोशिश की. पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. हालांकि स्थानीय तृणमूल नेता शेख मइदूल इसलाम ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि स्टैंड के अभाव में रास्ते के करीब गाड़ी रखने से यातायात की समस्या होती है. इसलिए वह उस जगह पर एक स्थायी स्टैंड बनाना चाहते थे. जबरन जगह दखल करने का आरोप गलत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जगह दखल को केंद्र कर तृणमूल समर्थकों व वाहनचालकों में झड़प कोलाघाट बना रणक्षेत्र, चार घायल
(फोटो) कोलाघाट. तृणमूल कांग्रेस पर जगह को जबरन दखल करने की चेष्टा का आरोप लगा है. रविवार को कोलाघाट के नदी के किनारे के ट्रेकर व छोटी गाडि़यों के स्टैंड की जगह को दखल की लड़ाई में हिंसक झड़प देखने को मिली. वाहन चालकों व तृणमूल समर्थकों के बीच हुई हिंसा में उक्त जगह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement