28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालमिया भारत ने किया बोकारो जेपी सीमेंट का अधिग्रहण

मार्च 2015 तक 24 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य कोलकाता. डालमिया ग्रुप की सीमेंट निर्माण करनेवाली डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड ने बोकारो जेपी सीमेंट लिमिटेड (बीओजेसीएल) प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने कुल 1150 करोड़ रुपये में प्रति वर्ष 2.1 मिलियन टन की उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट का अधिग्रहण किया है और […]

मार्च 2015 तक 24 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य कोलकाता. डालमिया ग्रुप की सीमेंट निर्माण करनेवाली डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड ने बोकारो जेपी सीमेंट लिमिटेड (बीओजेसीएल) प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने कुल 1150 करोड़ रुपये में प्रति वर्ष 2.1 मिलियन टन की उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट का अधिग्रहण किया है और इस अधिग्रहण के बाद से कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ कर करीब 20 मिलियन टन हो गयी है. यह जानकारी गुरुवार को डालमिया भारत ग्रुप के ग्रुप सीइओ (सीमेंट) महेंद्र सिंघी ने दी. उन्होंने बताया कि बोकारो प्लांट के अधिग्रहण के साथ ही कंपनी कर्नाटक के बेलगांव व असम के उरगांशु में नया प्लांट लगा रही है, जिसमें उत्पादन मार्च 2015 तक शुरू हो जायेगा. मार्च 2015 से कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 24 मिलियन टन प्रति वर्ष हो जायेगी. कंपनी के बिजनेस हेड व डायरेक्टर अमनदीप ने बताया कि इस प्लांट में उत्पादित सीमेंट को कंपनी बंगाल, बिहार व झारखंड में वितरण करेगी. इसके लिए कंपनी ने नया ब्रांड पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट (पीएससी) का लांच किया है. इस मौके पर कंपनी के ग्रुप मार्केटिंग व कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन विभाग के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक बीके सिंह, विपणन विभाग के उप कार्यकारी निदेशक इंद्रजीत चटर्जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें