कोलकाता: विकलांगों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार रोजगार मेला का आयोजन करेगी. तीन दिसंबर को दुनिया भर विकलांगों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इस अवसर पर ही रोजगार मेले का आयोजन होगा. इस बारे में नारी व शिशु कल्याण राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने बताया कि तीन से पांच दिसंबर तक रवींद्र सदन में तीन दिवसीय मेला लगेगा. इसका मकसद विकलांगता व विकलांगों के प्रति लोगों को जागरूक करना, समाज में उनकी उपस्थिति दर्ज कराना व उनके कारनामों से दुनिया को परिचित करवाना है.
यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, पर पहली बार सरकार रोजगार मेला आयोजित करने जा रही है. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कई कॉरपोरेट घरानों को आमंत्रित किया गया है. डॉ पांजा ने बताया कि आदित्य बिरला, फ्यूचर ग्रुप, स्पेंसर रिटेल, विप्रो, रिलायंस एजी, टीवीसी जैसी कई कॉरपोरेट कंपनियों के अलावा विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक व जीवन बीमा निगम हिस्सा लेंगे.
उम्मीद है कि इस रोजगार मेला से काफी बेरोजगार विकलांगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही विकलांगों द्वारा तैयार विभिन्न सामानों की बिक्री के लिए स्टॉल भी लगाये जायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारी की गयी है. यह रंगारंग कार्यक्रम होगा.