15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व एड्स दिवस पर कंडोम वितरण

कोलकाता. एक दिसंबर को दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर महानगर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. आम लोगों एवं यौनकर्मियों को जागरूक करने के लिए इस दिन एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में कंडोम का वितरण किया गया. सोनागाछी में एचआइवी इंटरवेनशन प्रोग्राम की प्रोजेक्ट […]

कोलकाता. एक दिसंबर को दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर महानगर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. आम लोगों एवं यौनकर्मियों को जागरूक करने के लिए इस दिन एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में कंडोम का वितरण किया गया. सोनागाछी में एचआइवी इंटरवेनशन प्रोग्राम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा राय ने कहा कि हम लोग प्रत्येक वर्ष विश्व एड्स दिवस के अवसर पर यह अभियान चलाते हैं. मुफ्त कंडोम वितरण अभियान के तहत हमारा लक्ष्य सोनागाछी को जीरो एड्स क्षेत्र के रूप में परिवर्तित करना है. पूजा ने बताया कि एड्स से लड़ने के लिए हम लोग साल भर काम करते हैं. यौनकर्मियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाता है, जहां उन्हें एचआइवी के खतरे एवं उससे बचने के तरीके के बारे में बताया जाता है. पहले के मुकाबले अब यौनकर्मियों में काफी जागरूकता भी आयी है. यौनकर्मियों के जीवन स्तर में उत्थान के लिए काम कर रही संस्था दुर्बार महिला समन्वय समिति की महासचिव भारती दे ने कहा कि जागरूकता के बावजूद यौनकर्मी पुलिस के अत्याचार के कारण कंडोम का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं. पुलिस के अत्याचार के खिलाफ हम लोग 20 वर्षों से लड़ रहे हैं और हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें