28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुआ संप्रदाय ने किया अवरोध

कोलकाता. देश की नागरिकता सहित विभिन्न मांगों को लेकर मथुआ संप्रदाय के लोगों ने रविवार को पथावरोध किया. पथावरोध वीआइपी रोड पर बागुईहाटी के जोड़ा मंदिर के पास आधा घंटा से अधिक समय तक चला. मथुआ संप्रदाय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि राज्य सरकार मथुआ […]

कोलकाता. देश की नागरिकता सहित विभिन्न मांगों को लेकर मथुआ संप्रदाय के लोगों ने रविवार को पथावरोध किया. पथावरोध वीआइपी रोड पर बागुईहाटी के जोड़ा मंदिर के पास आधा घंटा से अधिक समय तक चला. मथुआ संप्रदाय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि राज्य सरकार मथुआ संप्रदाय के लोगों को लेकर उनसे वोट की राजनीति कर रही है. उन्हें देश की नागरिकता से वंचित रखा गया है, जिस वजह से उन्हें कई केंद्रीय सुवधिाएं नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को सत्ता में आये काफी दिन हो गये हैं, उन्होंने मथुआ संप्रदाय को नागरिकता प्रमाणपत्र देने सहित अन्य सुविधाओं के बारे में कोई काम नहीं किया है. पथावरोध की वजह से वीआइपी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. बागुईहाटी थाना के आश्वासन के बाद अवरोध हटा. अवरोध शाम चार बजे से 4.35 बजे तक चला. अवरोध हटने के बाद यातायात सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें