कोलकाता. पूर्वी भारत सहित पूरे पश्चिम बंगाल में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने चार दिसंबर को एक दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. इस दिन सभी सरकारी, निजी व विदेशी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे. इसके मद्देनजर बैंकों की एटीएम सेवा भी बाधित रहेगी. फोरम ने दक्षिण क्षेत्रों में दो दिसंबर को, उत्तरी क्षेत्रों में तीन दिसंबर को तथा पश्चिम क्षेत्रों में पांच दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. फोरम के संयोजक एमवी मुराली ने दावा किया कि केंद्र सरकारी कर्मचारियों की तुलना में बैंक कर्मचारियों का वेतन लगातार कम रहा है. बैंक कर्मचारियों के वेतन में पुनर्विन्यास करना होगा. इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 11 फीसदी की दर से वेतन में वृद्धि की मांग की है, लेकिन बैंक कर्मचारी 23 फीसदी की दर से वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन लोगों की मांगों को स्वीकार नहीं कर रही है. इस कारण हड़ताल का आह्वान किया गया है. इसके पहले बैंक कर्मचारियों द्वारा 18 दिसंबर, 2013 तथा 10 एवं 11 फरवरी 2014 को हड़ताल किया गया था.
Advertisement
चार दिसंबर को बैंक हड़ताल
कोलकाता. पूर्वी भारत सहित पूरे पश्चिम बंगाल में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने चार दिसंबर को एक दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. इस दिन सभी सरकारी, निजी व विदेशी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे. इसके मद्देनजर बैंकों की एटीएम सेवा भी बाधित रहेगी. फोरम ने दक्षिण क्षेत्रों में दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement